अब आप फेस पैक में पपीते और संतरे का प्रयोग तो कर रहे हों पर आपको यह भी पता होना चाहिए कि पपीते और संतरे में ऐसा क्या होता है कि हम उसका प्रयोग फेस पैक बनाने में कर सकते है।
सबसे पहले हम बात करते है पपीते की। तो आपको बता दे कि पपीते में पपेन नाम का एक एंजाइम होता है। यह एंजाइम (पपेन) कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है, त्वचा की लोच में सुधार करता है और आपके रंग को निखारता है। इसके अलावा पपीते में विटामिन ए, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और विटामिन E भरपूर मात्रा में होते है जो आपकी त्वचा को नमी प्रदान करने और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। पपीता फेस पैक आपकी स्किन को नमी प्रदान करने में सहायता करते है तथा स्किन की रंगत में भी सुधार करता है। पपीता फेसपैक आपके मुहांसों, झुर्रियों को दूर करने में भी आपकी सहायता कर सकता है।
अब बात करते है संतरे की। खट्टे फलों में विटामिन के साथ साथ उपयोगी एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं और इनका उपयोग स्किन की देखभाल में हमेशा से किया जाता रहा है। संतरे के फेस पैक में एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से लड़ते में हमारी सहायता करते हैं। संतरे में जो साइट्रिक एसिड होता है वह पिंपल्स को सुखाने में सहायता करता है। संतरे का प्रयोग प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट की तरह भी कर सकते हैं। जो संतरे से बने फेसपैक होते है वो हमारे चेहरे से तेल को भी सोखने में सहायता करते हैं। संतरे का प्रयोग एक्सफोलिएटिंग में भी करते है जिससे हमारा चेहरा साफ़ बनता है।
कैसे बनाये पपीते और संतरे का फेस पैक?
सबसे पहले आपको 2 चम्मच संतरे का जूस लेना है। आप जूस की बजाय संतरे से बना पाउडर भी ले सकते हो। फिर इसके बाद आपको 2 से 3 टुकड़े पपीते के लेने है। आप चाहे तो इस पैक में गुलाब जल भी मिला सकते हो। आपको इनको अच्छे से मिलाना है फिर अपने चेहरे पर पिगमेंटेशन के लिए इस पपीते और संतरे के फेस पैक से अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करें। चेहरे पर 10 -5 मिनट तक लगा रहने दे फिर उसके बाद आप अपने चेहरे को अच्छे से धोये। ये पपीते और संतरे का फेसपैक आपके चेहरे पर शाइनिंग और डार्क सर्कल्स को दूर करने में आपकी सहायता कर सकता है।