A beauty and Lifestyle blog .....

क्या आपको पता है आप आलू और प्याज़ से भी हेयर पैक बना सकते हो?

आज हम आपको ऐसे हेयर पैक्स बनाना बताएंगे जो बालों को घना बनाने में बहुत ही इफेक्टिव है। आपको शायद ही पता होगा कि आप आलू और प्याज़ की मदद से भी हेयर पैक बना सकते हो। जब भी हम किसी से मिलते हैं तो सबसे पहले उनकी नजर हमारे फेस और बालों पर ही जाती है। अगर घने और चमकीले बाल छोटे भी हैं तो भी बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं। आपके किचन में ही मिलने वाली चीजों से आप अपने बालों को खूबसूरत बना सकते हैं जैसा कि आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है।

क्या आपको पता है आप आलू और प्याज़ से भी हेयर पैक बना सकते हो?

इसे बनाने किए लिए टिप्स नंबर एक है प्याज की सहायता से। गिरे हुए बालों को फिर से उगाने में प्याज़ बहुत ही सहायक हो सकती है क्योंकि इसमें सल्फर होता है।  

बालों को घना खूबसूरत बनाने के लिए प्याज का उपयोग करने के लिए आपको 1 चम्मच प्याज का रस लीजिए और फिर उसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिला लीजिए। प्याज की गंध को कम करने के लिए आप इसमें खुशबू वाला कोई तेल भी मिला सकते हैं।  इन चीजों को अच्छी तरह से मिला लीजिए और फिर अपने बालों में धीरे-धीरे मसाज कीजिए। कुछ देर बाद बालों को धो लीजिए। अगर आप कुछ समय बाद आपके बाल थिक और शाइनी हो हो सकते है और आपके बालों का डैंड्रफ भी दूर हो जाएगा।

टिप नंबर 2 है आलू का उपयोग करके। आलू भी बालों की समस्या को दूर करने में बहुत ही मददगार है। इसके लिए आप 2 आलू को मिक्सर में डालकर उनका पेस्ट बना लीजिए और फिर इस पेस्ट में 1 अंडा और 1 चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिलाइए । इसके बाद आलू के इस हेयर पैक को आप अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लीजिए और लगभग एक घंटे के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लीजिए।  ऐसा आप हफ्ते में 2 बार कीजिए। 

आपको अपने बालों में खुद ही डिफरेंस दिखाई देना शुरू हो जायेगा। इन हेयर पैक्स को यूज करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले क्योंकि हर किसी की स्किन अलग अलग प्रकार की होती है।

Post a Comment