A beauty and Lifestyle blog .....

बालों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जानिये इन 6 फूड्स के बारे में

हम सभी अपने बालों की देखभाल के लिए क्या क्या नहीं करते है। जब बात आती है खाने पीने की चीज़ों की तब भी हम सोचते हैं कि कुछ ऐसे फ़ूड लिए जाये जिसे हमारे बालों को मजबूती मिल सके और बाल चमक उठे।

बालों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जानिये इन 6 फूड्स के बारे में

बालों के विकास के लिए दही

dahi

दही में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है जो कि हमारे बालों के निर्माण में बहुत ही सहायक होता है। दही में विटामिन बी5 (पैंटोथेनिक एसिड) नाम का एक ऐसा तत्व भी होता है जो हमारे स्कैल्प में रक्त के प्रवाह और बालों के विकास में मदद करता है। आमतौर पर ये सुनने को भी मिलता है कि दही बालों के पतले होने और झड़ने से भी बचाता है।

बालों की चमक के लिए सैल्मन

Salmon

सैल्मन, सार्डिन और मैकेरल जैसी मछलियाँ ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होती हैं। चूँकि हमारा शरीर इन वसाओं को नहीं बना सकता है, इसलिए हमें इन्हें फ़ूड के माध्यम से प्राप्त करते है। ये हमारे शरीर को बालों को बढ़ाने और उन्हें चमकदार रखने के लिए हमारी सहायता करते है।

ब्रिटल बालों से लड़ने के लिए पालक का प्रयोग

Spinach

बहुत सी हरी पत्तेदार सब्जियों की तरह पालक भी पोषक तत्वों से भरपूर होता है। पालक में विटामिन ए, आयरन, बीटा कैरोटीन, फोलेट और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है। ये हमारे बालों को नमीयुक्त रखते हैं ताकि वे सुखकर टूटें नहीं।

बालों के विकास के लिए अंडे

eggs

जब हम अंडे खाते है तो प्रोटीन और आयरन की पूर्ति होती है। अंडों में बायोटिन नामक विटामिन बी भरपूर मात्रा में होता है जो हमारे बालों को बढ़ने में सहायता करता है। अगर हमारे शरीर में इस विटामिन की कमी हो जाये तो बाल झड़ने लगते हैं। 

सुस्त बालों से लड़ने के लिए मीठे शक़्करगन्दी (Sweet Potato)

Sweet Potato

शकरकंद में बीटा कैरोटीन नाम का एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट होता है जो हमारा शरीर बीटा कैरोटीन को विटामिन ए में बदल देता है। यह रूखे, बेजान बालों से बचाने में मदद करता है। गाजर, कद्दू, खरबूजा और आम जैसी फल सब्जियों में भी बीटा कैरोटीन पाया जाता है।

बालों को टूटने से बचाने के लिए अमरूद

Guava

अगर बालों के टूटने की समस्या है तो अमरुद आपकी मदद कर सकता है। अमरूद में विटामिन सी की मात्रा भरपूर होती है तथा यह हमारे बालों को टूटने से भी बचाता है। 

Post a Comment