A beauty and Lifestyle blog .....

Types of Skin in Beauty

अलग अलग प्रकार की स्किन लिए विशेष प्रकार की देखभाल की आवश्यकता होती है और स्किन के हिसाब से ही बाज़ार में काफी उत्पाद उपलब्ध है। हमारी वास्तविक स्किन जीन द्वारा निर्धारित होती है लेकिन हमारी स्किन की सुंदरता बाद में इस बात पर भी  निर्भर करती है कि हम क्या खाते हैं और हम इसकी किस प्रकार देखभाल करते हैं। 

यदि हम सुंदरता यानी कि ब्यूटी कि बात करे तो ब्यूटी के क्षेत्र में मुख्य रूप से 4 प्रकार की स्किन होती है और हमें हमारी स्किन के हिसाब से ही उत्पाद चुनने चाहिए। जो 4 प्रकार की स्किन होती है उनके नाम इस प्रकार से है:
  • Normal स्किन 
  • Dry स्किन
  • Oily स्किन
  • Combination (Dry स्किन + Oily स्किन)

कैसे पता करे कि आपकी स्किन कौन से प्रकार की है?

हर प्रकार की स्किन की अपनी कुछ विशेषताएं होती है जो आपको आपकी स्किन का प्रकार बताने में आपकी मदद कर सकती है। जैसे कि:

अगर आपकी स्किन Normal टाइप कि है तो आपको न तो खिंचाव महसूस होगा और न ही ऑयली। नार्मल स्किन में छिद्रों का आकार छोटा है तथा इसमें नमी (moisture) की मात्रा भी अच्छी होती है। इसमें हमारी त्वचा की बनावट लगभग समान होती है। जब स्किन को टच करते है तो आमतौर पर गर्म महसूस होती है।

अगर आपकी स्किन Dry टाइप कि है तो आपको खिंचाव महसूस होगा। ड्राई स्किन में छिद्रों आकार तो छोटा ही होता है लेकिन यह टाइट भी होती है। ड्राई स्किन में नमी (moisture) की मात्रा बहुत कम होती है। इसमें स्किन की बनावट समान नहीं होती है। इसके अलावा ड्राई स्किन में झुर्रियाँ हो सकती हैं जिन्हे आमतौर पर आंखों, नाक, मुंह और गर्दन के आसपास देखा जा सकता है।

अगर आपकी स्किन Oily टाइप कि है तो आपको चेहरे पर ऑयली फील होगा। ऑयली स्किन में छिद्र थोड़े बड़े आकार के होते हैं तथा इसमें नमी की मात्रा (moisture) बहुत अधिक होती है। इस प्रकार की स्किन में फुंसी, मुँहासे दिखाई दे सकते हैं।

अगर आपकी स्किन Combination टाइप कि है या यूँ कहे कि ऑयली और ड्राई का मिश्रण तो आपको T - जोन में ऑयली महसूस होगा और बाकी जगह पर ड्राई महसूस होगा। अगर आपको ये नहीं पता कि T - जोन किस क्षेत्र को कहते है तो आप नीचे फोटो में देख सकते हो। Combination प्रकार की स्किन में T-ज़ोन पर छिद्र गालों पर बढ़े हुए होते हैं तथा इनका आकार छोटे से मध्यम तक हो सकता हैं। ऑयली क्षेत्र में नमी (moisture) की मात्रा अधिक होती है और ड्राई क्षेत्र में कम।


Image Credit: Pinterest